LOGO-removebg-preview

MP भोपाल विकास प्राधिकरण के सीईओ प्रदीप जैन और कार्यपालन यंत्री अरविंद मंडराई के विरुद्ध EOW ने दर्ज किया मामला : BDA से 15 दिन में मांगा गया जबाब ।

भोपाल 25 सितम्बर 2024 बुधवार

भोपाल विकास प्राधिकरण के सीईओ प्रदीप जैन और कार्यपालन यंत्री अरविंद मंडराई के विरुद्ध आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल को एक शिकायत प्राप्त हुई है । जिसे 2594 A/ 2024 के रूप में दर्ज किया गया है । शिकायत संजय गोयल नामक व्यक्ति ने कि है । जो उदाजी की पायगा, मेवाती मोहल्ला, जनकगंज लश्कर ग्वालियर मप्र का रहने वाला है ।

EOW का पत्र

24 सितम्बर 2024 को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के सहायक महानिरीक्षक (अपराध) सुनील कुमार पाटीदार ने मामले पर BDA के सीईओ को शिकायत के सम्वन्ध में पत्र लिखकर 15 दिवस में तथ्यों पर तथ्यात्मक प्रतिवेदन मांगा है ।

सीईओ से ही सीईओ के विरुद्ध हुई शिकायत का प्रतिवेदन चाहा गया है । जिससे जांच और तथ्य प्रभावित हो सकते है । ज्ञात हो कि सीईओ ने BDA के कार्यपालन यंत्री अरविंद मंडराई को अपना खासमखास बना रखा है । मंडराई के पास BDA कि लगभग सभी स्कीमों का ही काम है । मंडराई कि कार्यशैली पूर्व से हीभ्रष्ट मानी जाती है इसकी आय से अधिक सम्पत्तियां भी भोपाल और विदिशा में है । जिसके सम्बन्ध में जल्द ही EOW और लोकायुक्त में शिकायत कि जा सकती है ।

बेहरहाल मामला संगीन है । सीईओ ओर कार्यपालन यंत्री अरविंद मंडराई कि कार्यशैली से इन्हें तो व्यक्तिगत लाभ होगा ही पर भोपाल प्राधिकरण को खासा नुकसान भुगतना पड़ सकता है । देखना यह है कि सीईओ तथ्यों सहित तथ्यात्मक प्रतिवेदन समय सीमा में भेजते है या नही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नगर निगम भोपाल के लोकसूचना अधिकारी / प्रभारी फायर अधिकारी सौरभ कुमार पटेल ने RTI के तहत 3919 पेज की जानकारी के 7838 रुपये जमा कराने के बाद भी नही दी जानकारी ,सूचना आयोग पहुँचा मामला सिविल प्रक्रिया संहिता 1908 के तहत कार्यवाही करने के मांग :-

सम्पर्क :- अजय पाटीदार(आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता)मोबाइल :- 9977317936

और देखे... »

नगर निगम भोपाल की उद्यान शाखा में हुआ 8 लाख 26 हजार का कोटेशन खरीदी घोटाला

आरटीआई से प्राप्त जानकारी से हुआ खुलासा : आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजय पाटीदार ने उद्यान शाखा से कोटेशन पर कि गयी खरीदी की जानकारी

और देखे... »

BDA के भ्रष्ट कार्यपालन यंत्री पंकज श्रीवास्तव और  सहायक यंत्री अरविंद मंडराई का हुआ तबादला

भोपाल / 19 जून 2025 नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग ने भोपाल विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री पंकज श्रीवास्तव और सहायक यंत्री अरविंद मंडराई का

और देखे... »

BRTS हटने के बाद नर्मदापुरम मार्ग पर बने सायकल ट्रैक पर शॉरूमों, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन का कब्जा : करोड़ों का ट्रैक अब जनता के लिए ही मुसीबत बन गया है ।

भोपाल : 26 अक्टूबर 2024 MP: मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में भोपाल से बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाया है । कॉरिडोर को हटाकर जाम से

और देखे... »

भोपाल के मिसरोद थाने पहुँचकर फैजल उर्फ फैजान ने दी तिरंगे को 21 बार सलामी : पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने का आरोपी है फैजान ।

भोपाल ब्रेकिंग भोपाल, पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने का आरोपित फैजल उर्फ फैजान ने मंगलवार को भोपाल के मिसरोद थाने पहुंचकर तिरंगे को 21

और देखे... »