भोपाल 25 सितम्बर 2024 बुधवार
भोपाल विकास प्राधिकरण के सीईओ प्रदीप जैन और कार्यपालन यंत्री अरविंद मंडराई के विरुद्ध आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल को एक शिकायत प्राप्त हुई है । जिसे 2594 A/ 2024 के रूप में दर्ज किया गया है । शिकायत संजय गोयल नामक व्यक्ति ने कि है । जो उदाजी की पायगा, मेवाती मोहल्ला, जनकगंज लश्कर ग्वालियर मप्र का रहने वाला है ।
24 सितम्बर 2024 को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के सहायक महानिरीक्षक (अपराध) सुनील कुमार पाटीदार ने मामले पर BDA के सीईओ को शिकायत के सम्वन्ध में पत्र लिखकर 15 दिवस में तथ्यों पर तथ्यात्मक प्रतिवेदन मांगा है ।
सीईओ से ही सीईओ के विरुद्ध हुई शिकायत का प्रतिवेदन चाहा गया है । जिससे जांच और तथ्य प्रभावित हो सकते है । ज्ञात हो कि सीईओ ने BDA के कार्यपालन यंत्री अरविंद मंडराई को अपना खासमखास बना रखा है । मंडराई के पास BDA कि लगभग सभी स्कीमों का ही काम है । मंडराई कि कार्यशैली पूर्व से हीभ्रष्ट मानी जाती है इसकी आय से अधिक सम्पत्तियां भी भोपाल और विदिशा में है । जिसके सम्बन्ध में जल्द ही EOW और लोकायुक्त में शिकायत कि जा सकती है ।
बेहरहाल मामला संगीन है । सीईओ ओर कार्यपालन यंत्री अरविंद मंडराई कि कार्यशैली से इन्हें तो व्यक्तिगत लाभ होगा ही पर भोपाल प्राधिकरण को खासा नुकसान भुगतना पड़ सकता है । देखना यह है कि सीईओ तथ्यों सहित तथ्यात्मक प्रतिवेदन समय सीमा में भेजते है या नही ।