
भोपाल । अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर ‘अयोध्या धाम जंक्शन’ कर दिया गया है । रेलवे ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है । पत्र क्रमांक A1/170/XXV दिनांक 27 दिसम्बर 2023 के माध्यम से ये सूचना जारी कि गई है । जो रेलवे के जनरल सेक्रेटरी नई दिल्ली से जारी किया गया है । अब अयोध्या जंक्शन अयोध्या धाम जंक्शन के नाम से जाना जायेगा । पूर्व की तरह ही स्टेशन का कोड AY रहेगा ।