भोपाल 21 सितम्बर 2024,शनिवार
भोपाल के विकास और मास्टर प्लान को लेकर आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बैठक ली उन्होंने बताया कि भोपाल के विकास को लेकर हुई बैठक में विस्तृत चर्चा की और भोपाल को आदर्श राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए योजनाओं पर विचार-विमर्श किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2047 तक अमृतकाल के लिए जो विजन स्पष्ट किया है, उसके अनुरूप भोपाल को भी आस-पास के जिलों के साथ जोड़ते हुए मेट्रो सिटी के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है।
सीएम ने अपने बयान में कहा है भोपाल विकास को लेकर आज मीटिंग की है भोपाल आदर्श राजधानी के रूप में विकसित हो प्रधानमंत्री जी के सपने के अनुसार 2047 अमृतकाल तक का एक प्लान बने इसमें केवल नगरीय सीमा एवं भोपाल की वर्तमान सीमा का ध्यान न रखते हुए आसपास के जिलों को भी जोड़ते हुए भविष्य का एक विस्तृत प्लान बनाने पर बैठक में विचार किया है ।
एक मेट्रो सिटी के नाते भोपाल की कल्पना की है । मैं उम्मीद करता हूं कि इसके परिणाम अच्छे आएंगे इसके साथ-साथ और भी विषयों पर हमने निर्णय लिया है । भोपाल में जो झुग्गीयों में हमारे भाई-बहन रहते हैं उनको पक्का मकान मिले उनकी समस्याओं का समाधान हो और मध्य प्रदेश की राजधानी झुग्गी मुक्त बने इस दिशा में भी हमने निर्णय किया है ।
सोलार के द्वारा बिजली बनाने के लिए भी हमने विचार किया है । खासकर भोपाल के शासकीय भवनों की छतों पर विचार किया जा रहा है । सोलर को लेकर पूरे मध्य प्रदेश में एक अभियान चलाएंगे जो भोपाल से शुरू करने जा रहे हैं ।