भोपाल / 24 सितम्बर 2024
कल यानी 25 सितम्बर से पूरे मप्र में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी का पंजीयन होना शुरू हो जाएगा । पंजीयन कि यह प्रक्रिया 15 अक्टूबर तक चलेगी । ज्ञात हो कि सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रु प्रति कुंडल है । लगातार किसान आंदोलन कर इसे 6000 करने की मांग कर रहें है । खरीदी का पंजीयन शासकीय कार्यालयों पर नि:शुल्क एवं एमपी ऑनलाइन , सीएससी सेंटर , लोकसेवा केंद्र , साइबर कैफे पर 50 रु शुल्क लेकर किया जायेगा ।
सोयाबीन खरीदी से संबंधित जो आप जानना चाहते हैं :
☑️सोयाबीन रजिस्ट्रेशन: 25 सितंबर से 15 अक्टूबर
☑️खरीदी: 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर, ₹4892 प्रति क्विंटल
☑️दस्तावेज़: आधार नंबर और बैंक पासबुक
☑️खरीदी केंद्र: जिलों में निर्धारित
☑️गुणवत्ता: एफएक्यू (फेयर एवरेज क्वालिटी)
सोयाबीन खरीदी में गुणवत्ता का खासा ध्यान रखा जायेगा शासन ने जारी किया है कि एफएक्यू गुणवत्ता का ही सोयाबीन खरीदा जाये । जिसके लिए एफएक्यू का सेम्पल भी खरीदी केंद्रों पर भेजा जायेगा ।