LOGO-removebg-preview

BRTS हटने के बाद नर्मदापुरम मार्ग पर बने सायकल ट्रैक पर शॉरूमों, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन का कब्जा : करोड़ों का ट्रैक अब जनता के लिए ही मुसीबत बन गया है ।

भोपाल : 26 अक्टूबर 2024

MP: मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में भोपाल से बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाया है । कॉरिडोर को हटाकर जाम से मुक्त सड़क तो मिल गयी पर उस करोड़ों के सायकल ट्रैक का क्या जो बदहाल पड़ा हुआ है । जिसे जनता कि सुविधा के नाम पर बनाया गया था । जिसमें जनता के ही करोड़ों रुपये पानी कि तरह बहा दिए गये । आइये आपको उस सायकल ट्रैक के हालात से रूबरू करातें है ।

लोडिंग-अनलोडिंग का स्थान बना सायकल ट्रैक :-

नर्मदापुरम मार्ग पर जब आप मिसरोद से श्री राम कॉलोनी कि और जायेगे तब बीच मे टोयोटा के शोरूम के पास एक बड़े ट्रक-कंटेनर को सायकल ट्रैक में पार्क करके होंडा की टू-वीलर गाड़ियों को लोडिंग-अनलोडिंग किया जाता है । वो भी शाम 6 से रात्रि 8 के बीच इसी समय अधिकतर लोग इस सायकल ट्रैक का इस्तेमाल पैदल घूमने के लिए करते है ।

ओला-उबर टैक्सी ने जमाया अपना अड्डा :-

इसी सायकल ट्रैक पर ओला और उबर टैक्सी सर्विस वालों ने भी अपना अड्डा बना लिया है । कारों को लगाया भी ऐसे जाता है कि पैदल निकलने वालों को तक जगह नही रहें । अगर आपने इनसे साइड हटाने का कहा तो आपका विवाद होना भी तय है ।

कार के शॉरूमों,हॉस्पिटल, रेस्ट्रोरेंट ने बनाई अपनी पार्किंग :-

सायकल ट्रैक को बर्बाद करने में सबसे ज्यादा टोयोटा- टाटा कार शॉरूमों का बड़ा हाथ है । इन्होंने अपने शोरूम के सामने के ट्रैक को अपनी पार्किंग बना दिया है । यही हाल SMH हॉस्पिटल के सामने का भी है । कई रेस्ट्रोरेंट के सामने के हालात भी कुछ ऐसे ही है । टू वीलर हो या फोरविलर सब बे धड़क सायकल ट्रैक में पार्क किये जा रहें है । इसका एक बड़ा कारण इनके पास पार्किंग कि पर्याप्त व्यवस्था का न होना भी है ।

बहरहाल जो भी हो पर जनता के पैसे से जनता के लिए सायकल ट्रैक के रूप में एक सुविधा तो नही मुसीबत ही खड़ी कि गयी है जिससे पैदल निकलना भी दुश्वार हो गया है । और राजधानी के आला अधिकारी इससे परे अपने सुकून भरे चेम्बरों में आराम फरमा रहें है । आम जनता के चक्कर मे बड़े बड़े व्यापारियों और उद्योगपति से दुश्मनी क्यों मोल से आखिरकार वास्ता तो उन्ही से पड़ना है । आम जनता का क्या है कहि से निकल ही जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भोपाल के मिसरोद थाने पहुँचकर फैजल उर्फ फैजान ने दी तिरंगे को 21 बार सलामी : पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने का आरोपी है फैजान ।

भोपाल ब्रेकिंग भोपाल, पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने का आरोपित फैजल उर्फ फैजान ने मंगलवार को भोपाल के मिसरोद थाने पहुंचकर तिरंगे को 21

और देखे... »

भोपाल में रापड़िया की मुख्य नहर पर पूर्व पार्षद कामता पाटीदार का अवैध कब्जा : महिला SDO से कि थी अभद्रता पूरे मामले कि सीएम से हुई शिकायत

दिनांक 19.अक्टूबर 2024 राजधानी भोपाल में अवैध नाले को बंद कराने पर पूर्व पार्षद कामता पाटीदार ने बीते मंगलवार को महिला एसडीओ से अभद्रता एवं

और देखे... »

देश विरोधी नारे लगाने वाला फैजान महीने में दो बार मिसरोद थाने पर  21 बार तिरंगे को देगा सलामी भारत माता की जय भी बोलनी होगी ।

हाईकोर्ट ने ट्रायल चलने तक कि व्यवस्था पुलिस कमिश्नर भोपाल को करनी होगी मॉनिटरिंग । भोपाल दिनांक 17 अक्टूबर 2024 देश विरोधी नारे लगाने वाला

और देखे... »

राजधानी भोपाल एक बार फिर शर्मसार : सोहेल खान ने ट्यूशन पढ़ाने के दौरान किया 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म बागसेवनिया थाने का है मामला ।

भोपाल दिनांक 16.10.2024 राजधानी भोपाल बच्ची से दुष्कर्म होने के मामले में एकबार फिर शर्मसार हुई है । थाना बागसेवनिया के परमार मोहल्ले में रहने

और देखे... »

भोपाल में लोकायुक्त का छापा : तकनीकी शिक्षा विभाग के जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी के बैरागढ़ स्थित बंगले पर पड़ा छापा । आय से अधिक सम्पत्ति का है मामला ।

ब्रेकिंग बैरागढ़ भोपाल बैरागढ़ लक्ष्मण नगर में रहने वाले तकनीकी शिक्षा विभाग शिक्षा सचिवालय सतपुड़ा भवन भोपाल में जूनियर ऑडिटर पद पर पदस्थ रमेश हिंगोरानी

और देखे... »

MP जिस पार्षद की महिलाओं ने कि सरेराह धुनाई उसे बीजेपी ने थमाया कारण बताओ नोटिस : जबाब सन्तोषजन न होने पर होगी कार्यवाही कठोर कार्यवाही ।

30 सितम्बर 2024 सोमवार राजधानी भोपाल में कल वार्ड 48 के पार्षद अरविंद वर्मा कि महिलाओं ने सरेराह पिटाई कर दी थी । जिसका वीडियो

और देखे... »