LOGO-removebg-preview

15 जनवरी तक थानों की सीमाओं का करें निर्धारण : मुख्यमंत्री ड़ॉ यादव

जबलपुर 3 जनवरी 2024

जबलपुर में समीक्षा बैठक लेते सीएम यादव

मुख्यमंत्री ड़ॉ. मोहन यादव ने जबलपुर संभाग की कानून व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिलों में पुलिस थानों की सीमाओं का निर्धारण 15 जनवरी तक पूरा कर लिया जाए। इसके लिए एसडीएम स्तर पर सभी जनप्रतिनिधियों की बैठक कर विचार -विमर्श किया जाये और थानों की सीमाओं के प्रारंभिक निर्धारण के बाद दावे- आपत्तियों का निराकरण किया जाय। इस प्रकार 15 जनवरी तक सीमा निर्धारण संबंधी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाए।

जिलों के भीतर थानों की सीमा निर्धारण करने आदेश जारी

मुख्यमंत्री ड़ॉ. यादव ने जबलपुर में संभागस्तरीय कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रभावी और आदतन गुंडे और बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की जाये। उन पर शिकंजा कसा जाना ज्यादा आवश्यक है। ताकि निचले स्तर तक यह संदेश पहुंचे कि प्रशासन द्वारा आपराधिक कृत्यों में लिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल छोटे अपराधियों के विरुद्ध ही कार्यवाही ‌नहीं हो , बल्कि बड़े आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कानून व नियम का उद्देश्य भी यही है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि खुले में मांस मछली के विक्रय पर सख्ती से प्रतिबंध लगायें। खुले में इसका व्यवसाय नही हो, इसके विक्रेताओं को जब तक पक्का निर्माण नहीं हो जाता तब तक अभी फिलहाल शेड युक्त मार्केट बना कर दिया जाय समुचित स्थान उपलब्ध कराए। उन सबको एक निश्चित स्थान देना है।

2076 स्थानों से स्पीकर हटाये, 164 की जमानत निरस्त

कानून व्यवस्था के सम्बंध में जबलपुर एडीजीपी श्री उमेश जोगा ने पीपीटी के माध्यम से डेटा प्रस्तुतिकरण करते हुए बताया कि जबलपुर रेंज में कुल 154 की जमानत निरस्त की गई है। साथ ही 2495 स्पीकर हटाये गए है। जमानत निरस्ती के सम्बंध में सीएम ड़ॉ. यादव ने निर्देश दिए कि प्रभावी और आदतन अपराधियों को विशेष शिकंजे में लिया जाए। सिर्फ छोटे किस्म के अपराधियों को गिरफ्त में लेकर कार्रवाई करना नियम का उद्देश्य नही है। इसके अलावा कलेक्टर एसपी इस बात को गंभीरता से ले कि स्थायी और अस्थायी लाऊड स्पीकर के मामलें में देखें। अभी तक स्थायी लाउड स्पीकर लगाने के कोई आदेश नही है। किसी के द्वारा ऐसी अनुमति नही दी जाती है। हालांकि अस्थायी तौर पर विभिन्न आयोजनों के लिए अनुमति का प्रावधान है। इस पर विशेष निगरानी रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BRTS हटने के बाद नर्मदापुरम मार्ग पर बने सायकल ट्रैक पर शॉरूमों, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन का कब्जा : करोड़ों का ट्रैक अब जनता के लिए ही मुसीबत बन गया है ।

भोपाल : 26 अक्टूबर 2024 MP: मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में भोपाल से बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाया है । कॉरिडोर को हटाकर जाम से

और देखे... »

भोपाल के मिसरोद थाने पहुँचकर फैजल उर्फ फैजान ने दी तिरंगे को 21 बार सलामी : पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने का आरोपी है फैजान ।

भोपाल ब्रेकिंग भोपाल, पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने का आरोपित फैजल उर्फ फैजान ने मंगलवार को भोपाल के मिसरोद थाने पहुंचकर तिरंगे को 21

और देखे... »

भोपाल में रापड़िया की मुख्य नहर पर पूर्व पार्षद कामता पाटीदार का अवैध कब्जा : महिला SDO से कि थी अभद्रता पूरे मामले कि सीएम से हुई शिकायत

दिनांक 19.अक्टूबर 2024 राजधानी भोपाल में अवैध नाले को बंद कराने पर पूर्व पार्षद कामता पाटीदार ने बीते मंगलवार को महिला एसडीओ से अभद्रता एवं

और देखे... »

देश विरोधी नारे लगाने वाला फैजान महीने में दो बार मिसरोद थाने पर  21 बार तिरंगे को देगा सलामी भारत माता की जय भी बोलनी होगी ।

हाईकोर्ट ने ट्रायल चलने तक कि व्यवस्था पुलिस कमिश्नर भोपाल को करनी होगी मॉनिटरिंग । भोपाल दिनांक 17 अक्टूबर 2024 देश विरोधी नारे लगाने वाला

और देखे... »

राजधानी भोपाल एक बार फिर शर्मसार : सोहेल खान ने ट्यूशन पढ़ाने के दौरान किया 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म बागसेवनिया थाने का है मामला ।

भोपाल दिनांक 16.10.2024 राजधानी भोपाल बच्ची से दुष्कर्म होने के मामले में एकबार फिर शर्मसार हुई है । थाना बागसेवनिया के परमार मोहल्ले में रहने

और देखे... »

भोपाल में लोकायुक्त का छापा : तकनीकी शिक्षा विभाग के जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी के बैरागढ़ स्थित बंगले पर पड़ा छापा । आय से अधिक सम्पत्ति का है मामला ।

ब्रेकिंग बैरागढ़ भोपाल बैरागढ़ लक्ष्मण नगर में रहने वाले तकनीकी शिक्षा विभाग शिक्षा सचिवालय सतपुड़ा भवन भोपाल में जूनियर ऑडिटर पद पर पदस्थ रमेश हिंगोरानी

और देखे... »