18 जनवरी 2024
राजधानी भोपाल के मिसरोद नगर में बड़े हर्सोल्लास के साथ प्रभात फेरी निकाली गई । यह प्रभात फेरी 22 जनवरी रक प्रतिदिन निकाली जाएगी । आज प्रभात फेरी का प्रथम दिवस था । कल से माता बहने भी प्रभात फेरी का हिस्सा बनेगी । पूरे मिसरोद ग्राम और ग्राम से लगी आस-पास की कॉलोनियों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी । प्रभात फेरी को लेकर पूरे मिसरोद में उत्साह है । आज सीमित संख्या में प्रभात फेरी निकाली गई थी । कल से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ नगर में फेरी निकाली जाएगी ।