भोपाल । दिनांक 28 अप्रैल 2024
सामाजिक कार्यकर्ता अजय पाटीदार ने दिनांक 21 दिसम्बर 2023 को मुख्यमंत्री मोहन यादव से मनमाने ढंग से काम करने और किसानों को नगद में खाद न देने पर भोपाल कॉपरेटिव बैंक के एम.ड़ी को हटाने कि मांग की थी साथ ही पाटीदार ने उक्त मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह भी मुख्यमंत्री से किया था जिसपर मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लेकर भोपाल कॉपरेटिव बैंक के एमडी को तत्काल हटाया साथ ही अपर मुख्य सचिव सहकारिता को कार्यवाही के लिए पत्र भी लिखा । यह पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दिनांक 22 दिसम्बर 2023 को लिखा गया है । साथ ही कार्यवाही से पाटीदार को अवगत कराने के निर्देश भी दिए है।
यह है पूरा मामला : सामाजिक कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री से शिकायत में कहा था कि भोपाल कॉपरेटिव बैंक के एमडी के द्वारा बिना शासन के किसी आदेश के भोपाल की सभी प्राथमिक साख सहकारी समितियों को नगद खाद वितरण नही किये जाने के सम्बंध में जारी किए गए आदेश की जांच कर मनमाने ढंग से जारी किए आदेश पर एमडी को हटाया जाए ।
भोपाल कॉपरेटिव बैंक के एमडी ने पत्र क्रमांक फील्ड/69/2023/2700 दिनांक 14.12.2023 को प्राथमिक कृषि साख समितियों को नदग खाद वितरण नही किये जाने के सम्बंध में भोपाल के सभी समिति प्रबंधक को आदेश जारी किए थे ।
उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए गायत्री पाराशर अवर सचिव सहकारिता ने आयुक्त सहकारिता को कार्यवाही के निर्देश दिए जिसपर उपायुक्त सहकारिता को 12 मार्च 2024 को जांच करने के निर्देश दिए गए है ।