
भोपाल । गृह विभाग ने समीर कुमार यादव (डीडी 2002) को पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा के पद पर पदस्थ किया है । समीर यादव अभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिशा के पद पर पदस्थ थे । वे भोपाल में भी विभिन्न पदों पर पदस्थ रह चुकें है । उनकी पदस्थापना स्थाई रूप से आगामी आदेश तक के लिए कि गयी थी ।
