भोपाल । गृह विभाग ने समीर कुमार यादव (डीडी 2002) को पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा के पद पर पदस्थ किया है । समीर यादव अभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिशा के पद पर पदस्थ थे । वे भोपाल में भी विभिन्न पदों पर पदस्थ रह चुकें है । उनकी पदस्थापना स्थाई रूप से आगामी आदेश तक के लिए कि गयी थी ।
BRTS हटने के बाद नर्मदापुरम मार्ग पर बने सायकल ट्रैक पर शॉरूमों, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन का कब्जा : करोड़ों का ट्रैक अब जनता के लिए ही मुसीबत बन गया है ।
भोपाल : 26 अक्टूबर 2024 MP: मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में भोपाल से बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाया है । कॉरिडोर को हटाकर जाम से