अजय पाटीदार भोपाल । दिनांक 29 अप्रैल 2024
राजधानी भोपाल के मिसरोद नगर में खोडियार माता कि रथ यात्रा पहुंची जहां नगर के पाटीदार समाज ने अपनी खोडियार माता के रथ का भव्य स्वागत किया । रथ यात्रा का पूजन एवं स्वागत करने नगर में जनसैलाव उमड़ा । सैकड़ों स्थानों पर रथ का स्वागत पूजन किया गया । उक्त आयोजन में पाटीदार समाज कि महिलाओं ने भी बड़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।
यह रथ यात्रा कगवाड राजकोट गुजरात में स्थिति माँ खोडियार धाम से शुरू हुई थी जो राजधानी भोपाल पहुंची । रथ यात्रा भोपाल,सीहोर,शाजापुर,शुजालपुर के 50 से अधिक पाटीदार समाज के गांवों में निकाली जाएगी । सभी स्थानों पर रथयात्रा को ग्रामीणों का भारी समर्थन मिल रहा है ।
राजधानी भोपाल के समीप बनने जा रहा है माँ खोडीयार धाम:पाटीदार समाज मप्र के महामंत्री नन्दकिशोर पाटीदार ने बताया कि यह माँ खोडियार रथ यात्रा राजधानी भोपाल, सीहोर और आसपास के जिलों के लगभग 50 गांवों में निकाली जा रही है । रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य राजधानी के समीप सीहोर जिले के झरखेड़ा में बनने जा रहें माँ खोडियार धाम कि जानकारी इन सभी जिलों के पाटीदार समाज के लोगों तक पहुंचाना है । झरखेड़ा में इतिहासिक माँ खोडियार धाम बनने जा रहा है । जो एक विशाल परिसर होगा । जो समाज के सहयोग से बनेगा ।
मनोहर जागीरदार पूर्व महामंत्री पाटीदार समाज का कहना है कि माँ खोडियार हमारे पाटीदार समाज कि खोडियार माता है जिन्हें गुजरात मे निवास कर रहें हमारे पाटीदार समाज के बन्धु कई वर्षों से पूजते आ रहें है । गुजरात मे माता खोडीयार के कई बड़े धाम और मंदिर है । इसी कि तर्ज पर अब हम राजधानी भोपाल के समीप झरखेड़ा में भव्य और विशाल खोडियार धाम बनाने जा रहें है ।
उक्त रथ यात्रा में पाटीदार समाज के जिला अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद पाटीदार (पड़ोसी), जीतमल पाटीदार, दुर्गा प्रसाद पाटीदार ,परमानन्द पाटीदार (सलैया) सहित अधिक संख्या में पाटीदार समजा के पदादिकारी उपस्थित रहे ।