भोपाल । मप्र में चल रही शीतलहर को देखते हुए निजी एवं शासकीय स्कूलों के समय मे परिवर्तन कर दिया गया है । अब सुबह 10 बजे से पूर्व नही खुलेंगे स्कूल । 20 जनवरी तक के लिए किया गया परिवर्तन । किंतु 6 से 12 तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा ।
BRTS हटने के बाद नर्मदापुरम मार्ग पर बने सायकल ट्रैक पर शॉरूमों, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन का कब्जा : करोड़ों का ट्रैक अब जनता के लिए ही मुसीबत बन गया है ।
भोपाल : 26 अक्टूबर 2024 MP: मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में भोपाल से बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाया है । कॉरिडोर को हटाकर जाम से