मध्यप्रदेश 12 सितम्बर 2024
लोकायुक्त पुलिस ने मप्र के एक एडीएम को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है । मामला जिला मऊगंज संभाग रीवा का है । यहां अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को लोकायुक्त रीवा पुलिस ने 5 हजार की रिश्वर लेते रंगे हाथों पकड़ा है ।
यह है पूरा मामला :-
लोकायुक्त रीवा की कार्यवाई
ट्रेप दिनाक 12.09.23
नाम आवेदक- श्री रामनिवास तिवारी
पता- ग्राम खूझ तहसील नईगढ़ी जिला मऊगंज
आरोपी – श्री अशोक कुमार ओहरी, अपर कलेक्टर (ADM) जिला मऊगंज
ट्रेप रिश्वत राशि -5000 /- पूर्व में लिए गए ₹10000
घटना स्थल – आरोपी का कक्ष कार्यालय कलेक्टर जिला मऊगंज
कार्य का विवरण- फरियादी के बंटवारे की फाइल में राजस्व न्यायालय द्वारा उसके पक्ष में कार्यवाही करने हेतु 20,000/- रिश्वत की मांग की गई जिस जिसमें से ₹10000 पूर्व ले लिए व शिकायतकर्ता के अनुरोध पर ₹5000 कम कर दिए और आज ₹5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया कार्रवाई जारी है
ट्रेपकर्ता अधिकारी-उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार
ट्रेप दल के सदस्य- निरिक्षक जियाउल हक सहित 12 सदस्यीय टीम ।
मामले में फिलहाल कार्यवाही जारी है । अपर कलेक्टर को कल निलंबित कर दिया जायेगा ।