भोपाल / 30 अगस्त 2024
राजधानी भोपाल में चल रही अवैध पार्किंग का मामला आज नगर निगम कि परिषद बैठक में तूल पकड़ गAया । एमआईसी सदस्य रविन्द्र यति ने अवैध पार्किंग में हो रही वसूली को लेकर निगम अध्यक्ष से कार्यवाही करने कि बात कही उन्होंने कहा कि अवैध वसूली में नगर निगम के लोग ही शामिल है ।
जिसपर निगम कमिश्नर ने जबाब देते हुए कहा की अवैध रसीद आप उपलब्ध करा दीजिए हम जांच कर कार्यवाही करेंगे ।
वही निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने आसंदी से अख्तर इंटरप्राइजेज की पार्किंग निविदा का लाइसेंस निरस्त करने का आदेश कमिश्नर को दिया है ।
शहर में हो रही अवैध पार्किंग को लेकर यह निर्देश दिया गया है ।