भोपाल । 06 जनवरी 2024
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जारी कि गयी लाडली बहन योजना बंद नही होगी । पहले कि तरह उन्ही आर्थिक सहायता राशि मिलती रहेगी । योजना के सम्बंध में आयुक्त महिला एवं बाल विभाग ने एक पत्र मध्यप्रदेश के सभी जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बल विभाग को जारी कर दिया है । जिसमें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत माह जनवरी 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि के अंतरण के सम्बंध में तैयारी करने के निर्देश दिए गए है ।
पात्र हितग्राहियों कि सूची के आधार पर पोर्टल में अपने लॉग-इन से ई-पेमेंट हेतु इलेक्ट्रॉनिक स्वीकृति आदेश एवं डिजिटल साइन इलेक्ट्रॉनिक भुगतान पोर्टल के माध्यम से भुगतान हेतु बैंक को अनिवार्यता: प्रेषित करेंगे । जिससे कि बैंक 10 जनवरी 2024 को हितग्राहियों के बैंक खातों में राशि का अंतरण कर सकें ।