भोपाल / 06 जनवरी 2024
आप अपना वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना चाहते है । हटवाना चाहते है । या संशोधन कराना चाहते है । तो आज से आप इन सुविधाओं के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है । जिसे लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है ।
विज्ञापन के अनुसार वोटर लिस्ट का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अभियान 6 जनवरी से 8 फरवरी यक होना है । जिसके तहत आज 6 जनवरी से 22 जनवरी तक वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने हटाने सहित संशोधन के कार्य किये जायेंगे । प्रत्येक कार्य दिवस में BLO आपके मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे । इसके लिए विशेष शिविरों का आयोजन 13 एवं 20 जनवरी को लगाये जायेंगे ।
ऑनलाइन माध्यम से कैसे करेंगे आवेदन : आप इन सभी सेवाओं को ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त करसकते है । जिसके लिये आपको voter.eci.gov.in या voter helpline app पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
ऑफलाइन माध्यम से कैसे करेंगे आवेदन : आपके घर के पास ही आपका मतदान केंद्र होगा जहां आप मतदान करने जाते है । शासकीय अवकाशों को छोड़कर आपको मतदान केंद्रों पर BLO मिल जाएंगे । उनसे फॉर्म लेकर आप आवेदन कर सकते है ।
इससे सम्बंधित यदि आपको अधिक जानकारी व सहायता चाहिए तो आप टोल फ्री नम्बर :1950 पर कॉल कर सेक्टर है ।