भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री आवास खाली कर दिया । अब वे अपने नये पते B-8 74 बंगले पर रहेंगे । शिवराज ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो एवं फ़ोटो जारी कर कहा कि सेवा का यह संकल्प अब उनके इसी नए पते से जारी रहेगा । उन्होंने मप्र कि जनता के लिए एक संदेश भी दिया कि आपके भैया और मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे ।
वही जब शिवराज मुख्यमंत्री निवास से जा रहे थे तब उनका वाहन उनके पुत्र कार्तिकेय ने चलाया । और नये आवास पर उनकी पत्नी साधना सिंह ने आरती उतार कर उनका स्वागत किया ।