भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल के विधायको और महापौर के साथ आज मंत्रालय में बैठक कि । भोपाल के विकास और भविष्य को लेकर कई महत्वपूर्ण चर्चा मंत्रालय में हुई । जिसमें भोपाल मास्टर प्लान और BRTS महत्वपूर्ण विषय रहे ।
भोपाल का यह BRTS भोपाल कि सड़कों पर जाम लगने का कारण तो है ही पर यह जानलेवा भी सिद्ध हुआ है । भोपाल और भोपाल से बाहर के कई ऐसे लोग रहें है जिन्होंने BRTS के अंदर हुए सड़क हादसों में अपनी जान गवाई है । BRTS को हटाने के कयास पूर्व में भी लगते रहें है । कांग्रेस कि कमलनाथ सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री रहें जयवर्धन सिंह ने भी इसे हटाने को लेकर बैठकों और दौरों का दौर शुरू किया था । कमलनाथ सरकार इसे हटा नही पाई और सरकार गिर गयी । मुख्यमंत्री पद कि शपथ लेने के बाद से यादव अपने निर्णयों को लेकर चर्चा में बने हुए है । उसी क्रम में भोपाल के BRTS को हटाने का निर्णय लिया गया है । इस निर्णय से भोपाल की जनता में एक संतोष का भाव आया है जो यह दर्शाता है कि आखिरकार भोपाल से हटाया जायेगा जानलेवा BRTS ।
भोपाल से BRTS को चरणबद्ध तरीके से हटाने का निर्णय बैठक में लिया गया है । जिससे यातायात पर पडने वाला दबाब कम होगा साथ ही । BRTS के स्थान पर सेंट्रल रोड डिवाइडर बनाया जाएगा । साथ ही VIP रोड का चौड़ीकरण करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया है ।