रविवार भोपाल 25 अगस्त 2024
राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके में एक पुरानी कारों के शोरूम पर एक आम का बड़ा पेड़ गिर गया है । जिससे शोरूम मालिक का अच्छा खासा नुकसान हुआ है ।
कृपलानी कारवाला नाम से मिसरोद के पास श्रीराम कॉलोनी पर यह पुरानी गाड़ियों का शोरूम है । जिसपर पेड़ गिरा है । जो आम का पेड़ गिरा है वो काफी पुराना बताया जा रहा है । जिसे लेकर नगर निगम को शिकायत कि गयी थी पर कोई कार्यवाही नही हुई थी । शिकायत कि बात शोरूम मालिक द्वारा कही गयी है ।
आम का पेड़ काफी बड़ा था जिसके गिरने से कोई जन हानि तो नही हुई है पर शोरूम,कुछ गाड़ियों को ओर शोरूम के फर्नीचर को नुकसान जरूर हुआ है ।
इनका कहना :-
पूर्व में शिकायत या सूचना हुई या नही इसकी जानकारी हमें नही है पेड़ काटने और छटाई का काम उद्यान शाखा करती है । जैसे ही हमें पेड़ गिरने की सूचना प्राप्त हुई है । हमने उद्यान शाखा और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया है । आगे कि जो कार्यवाही होगी वह उद्यान शाखा से होनी है ।
…………. नीलेश श्रीवास्तव जोनल अधोकारी जोन 13 ननिभो