
भोपाल 8 सितम्बर 2020 रविवार
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज हुई शिकायत पर शिकायतकर्ता को धमकाना एक वन विभाग के अफसर को भारी पड़ गया है । शासन ने उसे निलंबित कर दिया है ।
यह है मामला : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया के प्रभारी सहायक वन संरक्षक दिलीप कुमार मराठा ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज हुई शिकायत पर शिकायतकर्ता को धमकाते हुए दुर्व्यवहार किया था जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । ऑडियो मिलने के बाद मामले कि जाँच मुख्य वन संरक्षक द्वारा कि गयी थी जिसमें मामला सही पाया गया था । जिसके बाद वन विभाग द्वारा मराठा को निलंबित कर उन्हें प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन भवन भोपाल में अटैच किया गया है । निलंबित अवधि में मराठा को केवल जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा ।