भोपाल शनिवार 7 सितम्बर 2024
दिग्विजय सिंह अपने विवादित बयानों के कारण जाने जाते है । आज गणेश चतुर्थी पर बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया जिससे बबाल मच गया । रामेश्वर शर्मा ने अपने बयान में दिग्विजय को जिहादी ओर जिन्ना तक बता दिया था ।
रामेश्वर के बयान पर पलटवार करते हुए अब दिग्विजय सिंह ने एक ओर विवादित बयान दे डाला है । बयान में दिग्विजय ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को नपुंसक बताया है । दिग्विजय ने कहा वीडी शर्मा के नपुंसक होने पर मुझे खेद है अगर मेरे संबन्ध आतंकवादियों से है तो सरकार बीजेपी की है कार्यवाही क्यों नही कर रही है ।
दिग्विजय सिंह ने एक दिन पेहले मुसलमानों कि सरकारी नोकरियों में भागीदारी को लेकर बयान दिया था जिसके बाद से लगातार विवादित बयानों को दौर जारी है ।