भोपाल । मिसरोद नगर में “मेरा नगर मेरी अयोध्या” अभियान मनाया जायेगा । यह अभियान मिसरोद हिन्दू उत्सव समिति के तत्वाधान में मनाया जाएगा । अभियान के तहत मिसरोद नंगे के प्रत्येक सनातनी के घर मिसरोद हिन्दू उत्सव समिति के कार्यकर्ता जाकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर आयोध्या का चित्र और भगवा ध्वज बाटेंगे । साथ ही घर-घर 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाना के आग्रह करेंगे ।
भगवान श्री राम कि प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में होनी है । इस दिन पूरे भारत वर्ष में आनंद महोत्सव के रूप में मनाने का आग्रह भी श्री राम जन्मभूमि मंदिर समिति द्वारा किया गया है ।
इसी के उपलक्ष्य में मिसरोद हिन्दू उत्सव समिति द्वारा विभिन्न आयोजन किये जायेंगे । 20-21-22 जनवरी को समिति श्री राम नाम धुन पर प्रभात फेरी भी निकलेगी । 22 जनवरी को ही प्राण प्रतिष्ठा के समय उक्त कार्यक्रम को लाइव दिखाने कि व्यवस्था भी समिति करेगी । दीपावली के रूप में उक्त दिवस को मनाया जाएगा साथ ही भव्य आतिशबाजी भी की जायेगी ।