भोपाल । भोपाल के एक साहू परिवार में बेटी कि शादी 22 जनवरी 2024 को होनी है । इसी तारीख को श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में भगवान रामलला कि प्राण प्रतिष्ठा हो रही है । साहू परिवार भी अपनी बेटी कि शादी को यादगार तरीके से मनाने जा रहा है । जिसके लिए शादी के कार्ड पर श्री राम मंदिर अयोध्या के फोटो के साथ ही । 22 जनवरी 2024 श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा “आनंद महोत्सव की हार्दिक बधाई” सन्देश लिखा है ।

आइये आपको बता दे साहू परिवार के बारे में साहू परिवार मध्यप्रदेश कि राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके का रहने वाला है । यह एक सम्पन्न परिवार है । स्व नन्नूलाल साहु के पुत्र भैयालाल साहू कि बेटी सोनम कि 22 जनवरी 2024 को सिरसौदा निवासी अशोक साहू से शादी होनी है । जब से इस परिवार को यह पता चला कि इसी तारीख को अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है । तब से इनकी खुशी कई गुना अधिक बड़ गयी गई है । इन्होंने भी बेटी की शादी को यादगार बनाने कि तैयारियाँ शुरू कर दी है । शादी के कार्ड पर तो अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर का फोटो छपवाकर प्राण प्रतिष्ठा कि बधाई दी ही है साथ ही शादी में सभी रस्में श्री राम विवाह कि तरह ही होगी । दूल्हा-दुल्हन के फेरे से लेकर वरमाला तक में राम विवाह के गीत और भजनों कि धुन पर पूरी शादी होगी । पूरे परिवार में खुशी का माहौल है ।

मैं बहुत खुश हूँ मेरी शादी उसी दिन होने जा रही है जिस दिन भगवान राम अयोध्या के भव्य श्री राम मंदिर में विराजमान होने जा रहें है । इस दिन को में ही नही बल्कि पूरा भारत देश कभी भूल नही पायेगा । मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देती हूँ जिनकी मेहनत से यह सब सम्भव होने जा रहा है । …….. सोनम साहू (दुल्हन)

मेरी बेटी कि शादी 22 जनवरी को है । उसी दिन भगवान रामलला अयोध्या में बन रहे अपने जन्मभूमि मंदिर में विराजमान होने जा रहें है । मेरे पूरे परिवार में खुशी का माहौल है हमारी खुशियां कई गुना बड़ गयी है । हम अपनी बेटी सोनम कि शादी को भगवान राम के विवाह कि धुन के गीत और भजनों के आधार पर ही मनाएंगे । यह हमारा सौभाग्य है । …… भैयालाल साहू दुल्हन के पिता
 
								
6 Responses
Jai shree ram 🚩🚩
Jay shree raaam
Amit sahu
Jai shree ram
Jai shree ram
Jai shree ram