
- आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजय पाटीदार ने नगर निगम भोपाल के लोकसूचना अधिकारी / प्रभारी फायर अधिकारी सौरभ कुमार पटेल से अलग -अलग दो आवेदन के माध्यम से जानकारी मांगी थी ।
- जिसपर लोकसूचना अधिकारी ने उन्हें दो पत्र जारी किए जिसमे कुल 3919 पृष्ठ की जानकारी के 7838 रुपये जमा करा लिए ।
- पाटीदार ने 06/08/2025 को दो अलग-अलग रसीदों के माध्यम से 7838 रुपये निगम की फायर शाखा में जमा करा दिए ।
- राशि जमा करा देने के बाद आज तक उन्हें जानकारी उपलब्ध ही नही कराई गई ।
- जिस पर पाटीदार ने मप्र राज्य सूचना आयोग को सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 18(1) च के तहत शिकायत कर सिविल प्रक्रिया संहिता 1908 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की मांग कि है ।
- वही लोकसूचना अधिकारी / प्रभारी फायर अधिकारी सौरभ कुमार पटेल पर धारा 20 के तहत 25000 रु शास्ति अधिरोपित करने का आग्रह भी आयोग से किया है ।



सम्पर्क :- अजय पाटीदार
(आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता)
मोबाइल :- 9977317936
