LOGO-removebg-preview

राजधानी भोपाल के साहू परिवार ने शादी के कार्ड पर राम मंदिर का फ़ोटो छपवाकर प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी : 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन होगी शादी ।

भोपाल । भोपाल के एक साहू परिवार में बेटी कि शादी 22 जनवरी 2024 को होनी है । इसी तारीख को श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में भगवान रामलला कि प्राण प्रतिष्ठा हो रही है । साहू परिवार भी अपनी बेटी कि शादी को यादगार तरीके से मनाने जा रहा है । जिसके लिए शादी के कार्ड पर श्री राम मंदिर अयोध्या के फोटो के साथ ही । 22 जनवरी 2024 श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा “आनंद महोत्सव की हार्दिक बधाई” सन्देश लिखा है ।

साहू परिवार का शादी कार्ड जिसमें श्री राम मंदिर अयोध्या का फोटो छपवाया गया है ।

आइये आपको बता दे साहू परिवार के बारे में साहू परिवार मध्यप्रदेश कि राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके का रहने वाला है । यह एक सम्पन्न परिवार है । स्व नन्नूलाल साहु के पुत्र भैयालाल साहू कि बेटी सोनम कि 22 जनवरी 2024 को सिरसौदा निवासी अशोक साहू से शादी होनी है । जब से इस परिवार को यह पता चला कि इसी तारीख को अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है । तब से इनकी खुशी कई गुना अधिक बड़ गयी गई है । इन्होंने भी बेटी की शादी को यादगार बनाने कि तैयारियाँ शुरू कर दी है । शादी के कार्ड पर तो अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर का फोटो छपवाकर प्राण प्रतिष्ठा कि बधाई दी ही है साथ ही शादी में सभी रस्में श्री राम विवाह कि तरह ही होगी । दूल्हा-दुल्हन के फेरे से लेकर वरमाला तक में राम विवाह के गीत और भजनों कि धुन पर पूरी शादी होगी । पूरे परिवार में खुशी का माहौल है ।

दुल्हन सोनम जिसकी शादी 22 जनवरी को है ।

मैं बहुत खुश हूँ मेरी शादी उसी दिन होने जा रही है जिस दिन भगवान राम अयोध्या के भव्य श्री राम मंदिर में विराजमान होने जा रहें है । इस दिन को में ही नही बल्कि पूरा भारत देश कभी भूल नही पायेगा । मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देती हूँ जिनकी मेहनत से यह सब सम्भव होने जा रहा है । …….. सोनम साहू (दुल्हन)

दुल्हन के पिता भैयालाल साहू

मेरी बेटी कि शादी 22 जनवरी को है । उसी दिन भगवान रामलला अयोध्या में बन रहे अपने जन्मभूमि मंदिर में विराजमान होने जा रहें है । मेरे पूरे परिवार में खुशी का माहौल है हमारी खुशियां कई गुना बड़ गयी है । हम अपनी बेटी सोनम कि शादी को भगवान राम के विवाह कि धुन के गीत और भजनों के आधार पर ही मनाएंगे । यह हमारा सौभाग्य है । …… भैयालाल साहू दुल्हन के पिता

6 Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नगर निगम भोपाल की उद्यान शाखा में हुआ 8 लाख 26 हजार का कोटेशन खरीदी घोटाला

आरटीआई से प्राप्त जानकारी से हुआ खुलासा : आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजय पाटीदार ने उद्यान शाखा से कोटेशन पर कि गयी खरीदी की जानकारी

और देखे... »

BDA के भ्रष्ट कार्यपालन यंत्री पंकज श्रीवास्तव और  सहायक यंत्री अरविंद मंडराई का हुआ तबादला

भोपाल / 19 जून 2025 नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग ने भोपाल विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री पंकज श्रीवास्तव और सहायक यंत्री अरविंद मंडराई का

और देखे... »

BRTS हटने के बाद नर्मदापुरम मार्ग पर बने सायकल ट्रैक पर शॉरूमों, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन का कब्जा : करोड़ों का ट्रैक अब जनता के लिए ही मुसीबत बन गया है ।

भोपाल : 26 अक्टूबर 2024 MP: मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में भोपाल से बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाया है । कॉरिडोर को हटाकर जाम से

और देखे... »

भोपाल के मिसरोद थाने पहुँचकर फैजल उर्फ फैजान ने दी तिरंगे को 21 बार सलामी : पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने का आरोपी है फैजान ।

भोपाल ब्रेकिंग भोपाल, पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने का आरोपित फैजल उर्फ फैजान ने मंगलवार को भोपाल के मिसरोद थाने पहुंचकर तिरंगे को 21

और देखे... »

भोपाल में रापड़िया की मुख्य नहर पर पूर्व पार्षद कामता पाटीदार का अवैध कब्जा : महिला SDO से कि थी अभद्रता पूरे मामले कि सीएम से हुई शिकायत

दिनांक 19.अक्टूबर 2024 राजधानी भोपाल में अवैध नाले को बंद कराने पर पूर्व पार्षद कामता पाटीदार ने बीते मंगलवार को महिला एसडीओ से अभद्रता एवं

और देखे... »