भोपाल / 02 सितम्बर 2024
मध्यप्रदेश सोयाबीन स्टेट बन गया है । एमपी ने महाराष्ट्र को सोया उत्पादन में पीछे छोड़ दिया है । प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने प्रदेश के किसानों को बधाई थी है । मप्र के सोयाबीन स्टेट बनने पर कंसाना ने किसानों को इसका श्रेय दिया है । उनका कहना है कि प्रदेश के किसानों की मेहनत रंग लाई है । यह किसानों कि मेहनत का ही फल है कि हम पूरे देश मे 5.47 मेट्रिक टन सोयाबीन उत्पादन कर नम्बर वन बन गए है । देश का कुल 41.92 % सोयाबीन मप्र में उत्पादन हुआ है ।
कंसाना का कहना है कि मोदी जी और डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश कृषि के क्षेत्र में लगातार आगे बड रहा है ।
सोयाबीन के उचित मूल्य को लेकर एक मंदसौर कि घटना का जिक्र करते हुए जब कृषि मंत्री से सवाल किया गया तो वे बचते नजर आये और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए दिखे । बेहरहाल राजनीतिक आलम जो भी हो पर किसानों को सोयाबीन को उचित मूल्य कब मिलेगा यह बड़ा सवाल है ।