मप्र विधानसभा चुनाव में सभी 230 विधानसभा सीटों से जीते विधायक सोमवार को विधानसभा में अपने पद की शपथ लेंगे । इसे लेकर मप्र विधानसभा ने अधिसूचना जारी कर दी है । कल विधानसभा के सत्र में मौन धारण करना, विधानसभा चुनाव जीते सदस्यों की सूची पटल पर रखना, सभापति तालिका की घोषणा, शपथ/प्रतिज्ञान यह सभी विषय एजेंडे में रखे गए है ।
BRTS हटने के बाद नर्मदापुरम मार्ग पर बने सायकल ट्रैक पर शॉरूमों, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन का कब्जा : करोड़ों का ट्रैक अब जनता के लिए ही मुसीबत बन गया है ।
भोपाल : 26 अक्टूबर 2024 MP: मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में भोपाल से बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाया है । कॉरिडोर को हटाकर जाम से