भोपाल । राजधानी भोपाल कि गोविन्दपुरा से विधायक कृष्णा गौर ने आज वल्लभ भवन भोपाल, मंत्रालय के एनेक्सी-3 (कक्ष क्र.106) में मध्यप्रदेश शासन के “पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु कल्याण” मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के पश्चात विभाग के समस्त अधिकारियों के साथ परिचय बैठक की। पदभार ग्रहण करते समय कृष्णा गौर के साथ उनके बड़े पुत्र आकाश गौर भी साथ मौजूद रहे ।
वही कृष्णा गौर ने कहा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में एवं मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के नेतृत्व में इस विभाग से जुड़े जनकल्याण के कार्य संकल्प से सिद्धि तक पहुंचे यही हमारी प्राथमिकता रहेगी।
प्रदेश में विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु जनजातियों, अल्पसंख्यकों और पिछड़ा वर्ग के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिये विभाग तत्परता से अपना कार्य करेगा। साथ ही इन वर्गों के शैक्षणिक सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, आजीविका इत्यादि में सक्षम बनाने के लिये पूरी मेहनत के साथ कार्यों को गति देंगे।