भोपाल । भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ओर वर्तमान में मप्र कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया । उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर नड्डा से मुलाकात कि फ़ोटो शेयर कर जानकारी सार्वजनिक कि आइये जानते है कैलाश विजयवर्गीय ने और क्या लिखा “आज मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी से मिला। हमारी पार्टी के सिद्धांत ‘एक व्यक्ति एक पद’ के अनुसार मैंने महासचिव पद से उन्हें इस्तीफ़ा सौपा।
मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने 9 वर्ष तक पहले श्री अमित शाह जी फिर श्री जेपी नड्डा जी के मार्गदर्शन में देश के विभिन्न स्थानों पर संगठन को गढ़ने में प्राणप्रण से कार्य किया।
अब मुझे पार्टी ने मध्यप्रदेश में एक नई भूमिका के लिए भेजा है। मैं प्रधानमंत्री जी का संकल्प वर्ष 2047 में भारत, विश्व का शक्तिशाली देश बने। इस दिशा में मध्यप्रदेश को शक्तिशाली बनाने के लिए हम माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री J.P.Nadda जी और गृहमंत्री श्री Amit Shah जी के नेतृत्व में कार्य करेगें।
मेरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास की एक नई इबारत लिखेगा।
फ़ोटो एवं खबर कैलाश विजयवर्गीय कि फेसबुक वॉल से लिये गए है।