भोपाल | 27 सितम्बर 2024
भोपाल में डॉक्टर द्वारा युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है । पीड़िता 22 वर्ष कि है और सेकेंड ईयर कि छात्रा है । डॉ कि एडवाइस के बाद पीड़ित युवती पिपलानी क्षेत्र स्थित ईशान सोनोग्राफी सेंटर पर सोनोग्राफी कराने पहुंची थी । वहां डॉ ईशान जाटव ने सोनोग्राफी के बाद अपने चैंबर में बैठाकर युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी ।
जब रिपोर्ट लेने की बारी आई तो युवती ने रिपोर्ट लाने से मना किया तो साथ वालों ने वजह पूछी तब उसने पूरी दास्तान सुनाई । जिसके बाद पीड़िता के साथी उसको लेकर पिपलानी थाना पहुंचे। पुलिस ने आरोपी डाक्टर पर मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है ।