LOGO-removebg-preview

MP राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स स्थित सागर पब्लिक स्कूल में केमिस्ट्री के टीचर ने किया छात्र का यौन शोषण : बड़ा सवाल क्या सरकार स्कूल की मान्यता रद्द करेगी ।

भोपाल / 23 सितम्बर 2024 सोमवार

राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स थाने में 10 वी के छात्र के साथ यौन शोषण करने का मामला दर्ज हुआ है । यौन शोषण स्कूल के ही केमिस्ट्री टीचर ऋषभ सिंह ने किया है । पूरे मामले में स्कूल का नाम कहि से कही तक छापा नही गया है । हमने पुलिस से भी मामले कि जानकारी लेने का कल दिन भर प्रयास किया पर पुलिस भी स्कूल का नाम छुपाती रही ।

बहरहाल अब पूरा मामला आपके सामने है :

स्कूल का नाम सागर पब्लिक स्कूल है । इसी स्कूल में आरोपी ऋषभ सिंह केमेस्ट्री का टीचर है । मामले में पीड़ित छात्र के कोर्ट में बयान हो चुके है । आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । आरोपी पीड़ित छात्र के साथ यौन शोषण के वीडियो बनाता था वीडियो को वायरल करने एवं एक्जाम में फैल करने कि धमकी देकर छात्र के साथ यौन शोषण करता था । मामले में पुलिस ने मोबाइल जप्त कर डाटा रिकवर करने के लिए भेज दिया है ।

पूरे घटना क्रम में कई सवाल है जो सामने आये है । स्कूल का नाम कहि से कही तक नही छापा गया न ही सामने आने दिया गया । पुलिस और रसूख के चलते स्कूल को संरक्षण दिया गया । देखना यह है कि क्या इस मामले पर संज्ञान लेकर सीएम स्कूल कि मान्यता रद्द करते है । या केवल स्कूल के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर खानापूर्ति होगी ।

कांग्रेस नेता रविन्द्र साहू झुमरवाला ने दोपहर 12 बजे स्कूल कि मान्यता को रद्द करने के लिए स्कूल के सामने प्रदर्शन किया उनके साथ प्रदर्शन में कई कांग्रेस नेता शामिल हुए । स्कूल कि मान्यता रद्द करने के लिए सीएम के नाम ज्ञापन थाना प्रभारी को दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नगर निगम भोपाल की उद्यान शाखा में हुआ 8 लाख 26 हजार का कोटेशन खरीदी घोटाला

आरटीआई से प्राप्त जानकारी से हुआ खुलासा : आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजय पाटीदार ने उद्यान शाखा से कोटेशन पर कि गयी खरीदी की जानकारी

और देखे... »

BDA के भ्रष्ट कार्यपालन यंत्री पंकज श्रीवास्तव और  सहायक यंत्री अरविंद मंडराई का हुआ तबादला

भोपाल / 19 जून 2025 नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग ने भोपाल विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री पंकज श्रीवास्तव और सहायक यंत्री अरविंद मंडराई का

और देखे... »

BRTS हटने के बाद नर्मदापुरम मार्ग पर बने सायकल ट्रैक पर शॉरूमों, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन का कब्जा : करोड़ों का ट्रैक अब जनता के लिए ही मुसीबत बन गया है ।

भोपाल : 26 अक्टूबर 2024 MP: मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में भोपाल से बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाया है । कॉरिडोर को हटाकर जाम से

और देखे... »

भोपाल के मिसरोद थाने पहुँचकर फैजल उर्फ फैजान ने दी तिरंगे को 21 बार सलामी : पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने का आरोपी है फैजान ।

भोपाल ब्रेकिंग भोपाल, पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने का आरोपित फैजल उर्फ फैजान ने मंगलवार को भोपाल के मिसरोद थाने पहुंचकर तिरंगे को 21

और देखे... »

भोपाल में रापड़िया की मुख्य नहर पर पूर्व पार्षद कामता पाटीदार का अवैध कब्जा : महिला SDO से कि थी अभद्रता पूरे मामले कि सीएम से हुई शिकायत

दिनांक 19.अक्टूबर 2024 राजधानी भोपाल में अवैध नाले को बंद कराने पर पूर्व पार्षद कामता पाटीदार ने बीते मंगलवार को महिला एसडीओ से अभद्रता एवं

और देखे... »