इंदौर- सीनियर सिटीजन की समस्याओं के समाधान हेतु इंदौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत का संचालन किया जा रहा है। जिसमे पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री जगदीश डावर के दिशा निर्देशन में वरिष्ठजनों की प्राप्त होने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए प्रत्येक बुधवार को काउंसलिंग कर, बुजुर्गों की समस्याओं के समाधान हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आचार संहिता हटने के बाद आज दिनांक 27.09.23 को पुनः वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के काउंसलर सदस्यों डॉक्टर आर.डी. यादव, श्री पुरुषोत्तम यादव, श्री रमेश शर्मा, श्री वी.डी. कुशगोतिया, श्री सन्नी मोदी की टीम ने कॉउंसलिंग की। आज कुल 7 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 5 प्रकरणों में सहमति बनने पर सफलतापूर्वक निराकरण किया गया एवं शेष 2 प्रकरणों को अगली बैठक में बुलाया गया।
आज प्राप्त हुए महत्वपूर्ण प्रकरणों में —
*प्रकरण क्रमांक 1-* अन्नपूर्णा क्षेत्र के 68 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा शिकायत की गई थी कि उनको उनके बेटे-बहू द्वारा प्रताड़ित किया जाता है और रोज परेशान कर रहे हैं। जिस पर दोनों पक्षों को बुलाया गया और काफी गहन चर्चा एवं समझाइश के बाद दोनों पक्ष में सहमति बनी कि भविष्य में कोई विवाद नहीं करेंगे, मिलजुल कर पारिवारिक माहौल में रहेंगे।
*प्रकरण क्रमांक 2-*
एरोड्रम क्षेत्र के 69 वर्ष के बुजुर्ग द्वारा बेटे-बहूं द्वारा प्रताड़ित करने व उनके मकान पर कब्जा कर उन्हें घर से बेदखल करने एवं गाली-गलौज कर लगातार अपमानित करने की शिकायत की गई। दोनों पक्षों को बुलवाने पर वे उपस्थित हुए और काफी लंबी चर्चा एवं समझाइश के बाद बेटे ने मां के चरण स्पर्श कर माफी मांगते हुए आगे से साथ में मिलजुल कर रहने और विवाद नही करने का आश्वासन दिया।
*प्रकरण क्रमांक 3 –* परदेशीपुरा क्षेत्र की 82 वर्ष की महिला द्वारा किराएदार की शिकायत की कि वह किराया नहीं दे रहा है और परेशान करता है तथा अपमानजनक बातें करता है । टीम द्वारा किराएदार से फोन पर चर्चा की गई और समझाइश दी गई, जिसके बाद किराएदार ने मकान मालिक से चर्चा कर दोनों के बीच उपजे विवाद का समाधान करने की सहमति जताई और एक सप्ताह में आपसी चर्चा के द्वारा समाधान कर लिया जाएगा ऐसा आश्वासन दिया ।
*प्रकरण क्रमांक 4-* छतरीपुरा क्षेत्र की 67 वर्ष की बुजुर्ग महिला द्वारा पुत्र की शिकायत की कि वह शराब पीकर गाली-गलौज करता है एवं जान से मारने की धमकी देता है फोन पर संपर्क कर उससे बात की गई और समझाया गया। आवेदीका ने सूचित किया की चर्चा के उपरांत अब उसके लड़के को समझ आ गई है उसने अच्छे से रहने का बोला है। बेटे को समझाईश मिलने पर आवेदक महिला संतुष्ट हुई।
इंदौर पुलिस की सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत, लगातार हर संभव प्रयास कर, बुजुर्गों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर रही है।