शाजापुर । शाजापुर में कीर्तन फेरी निकाल रहें लोगों पर पथराव कर दिया गया । पथराव के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया । थाना कोतवाली को हिन्दू संगठनों ने घेर कर कार्यवाही की मांग कि । वही शाजापुर विधायक अरुण भीमावत के आश्वासन के बाद भीड़ शांत हुई । शाजापुर के थाना कोतवाली के मगरिया, लालपुर और काछीवाडा इलाके में धारा 144 लगा दी गयी है ।
24 आरोपियों पर नामजद FIR दर्ज की गई है । फिलहाल स्थिति एवं कानून व्यवस्था नियंत्रण में है ।