रायसेन / 29 अगस्त 2024
रायसेन के देवरी वार्ड नम्बर चार में एक आदिवासी कलयुगी मां ने अपने 3 साल के बेटे ओर 5 साल की बेटी कि गला काटकर हत्या कर दी है । माँ का नाम राधिका बताया जा रहा है । हत्या के बाद से ही मां फरार हो गयी थी जिसे कुछ ही दूरी से गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला का पति ढाबे पर काम करता है। जो हत्या के वक्त घर नही था। यह मामला रायसेन के थाना देवरी का है । पुलिस जांच में जुटी है । आरोपी माँ की तलाश कि जा रही है ।
हत्या का कारण सामने नही आया है । पुलिस का कहना है कि जाँच और आरोपी से पूछताछ के बाद ही हत्या का कारण सामने आयेगा । फिलहाल जाँच शुरू कर दी है ।