भोपाल 17 जनवरी 2024
राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है । यहां 1 दिन में 41 लोगों को कुत्तों के काटने की घटना सामने आई है । भोपाल के जिला अस्पताल जेपी 1250 में कुत्तों से काटने वाले मरीजों की भीड़ लग गयी है ।
वही निगम प्रशासन लगातार अभियान चलाकर इन आवारा कुत्तों को पकड़ने का काम कर रहा है । जिससे ऐसी होने वाली घटनाओं को रोका जा सकें । कुछ दिन पूर्व ही एक नवजात बच्चे की कुत्ते के काटने से मौत हो गयी थी जिसके बाद राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगों ने इसपर संज्ञान लेकर निगम को नोटिस जारी किया था जिसके बाद निगम हरकत में आया था ।
निगम की कार्यवाही का विरोध कर रहें पेड़ लवर्स पर निगम ने FIR दर्ज कराई है । क्योंकि वे निगम को काम करने से रोक रहें थे । महापौर मालती राय का कहना है कि जो भी निगम को आवारा कुत्तों को पकड़ने से रोकेगा उसके विरुद्ध ऐसी ही कार्यवाही की जाएगी ।