भोपाल 29 सितम्बर 2024
राजधानी भोपाल में बीजेपी के पार्षद की धुनाई का मामला सामने आया है । वार्ड 48 के भाजपा पार्षद अरविंद वर्मा की महिलाओं ने की सरेराह धुनाई कर दी ।
महिलाओं ने पार्षद पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप । कैंपियन स्कूल हॉकर्स कॉर्नर पर अवैध वसूली का है मामला जिसे लेकर पारस मीणा और अरविंद वर्मा के बीच हुआ था विवाद जिसके बाद महिलाओं ने की पार्षद कि पिटाई चुनाभट्टी थाना क्षेत्र का है मामला ।
दुकानों से अवैध वसूली और अतिक्रमण को लेकर चल रहा था विवाद दूसरे पक्ष पर भी कई गंभीर मामले दर्ज है ।
सब प्लानिंग का हिस्सा भी हो सकता है । यह है मामला अडीबाजी पुरानी रंजिश , होकर्स विवाद ।
पार्षद पर पूर्व में बहु ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था :
पूर्व में भी पार्षद पर बहु ने गलत नियत से हाथ पकड़ने का मामला 19 फरवरी को दर्ज कराया था ।
यह था पूरा मामला :
बहु ने बताया था कि बीजेपी पार्षद और जेठ अरविंद वर्मा ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ा और गाली गलौच की। महिला के मुताबिक उसके पति ने अरविंद वर्मा के साथ चुनाव में काम किया था और तब से अरविंद का मेरे घर पर आना जाना था। 19 फरवरी को रात 10.30 बजे के आस-पास महिला अपने ससुर के घर पंचशील नगर से अपनी स्कूटी पर सहेली के साथ अपने घर वापस आ रही थी इसी दौरान रास्ते में चित्रगुप्त मंदिर के पास जेठ अरविंद वर्मा मिले जो कि कार में अपने दो साथियों मोहन व नितिन के साथ थे। महिला के कहने पर सहेली ने स्कूटी रोक दी और जब मैं कार के पास पहुंची तो अरविंद कार से उतरा जिसके बाद मैंने अरविंद के पैर छुए और उनसे कहा कि भैया मेरे पति के केश का क्या हुआ। जिस पर अरविंद ने कहा कि पैसे लगेंगे तो मैंने कहा कि पैसे तो नहीं हैं। जिस पर अरविंद ने कहा कि पैसे नहीं हैं तो क्या हुआ और भी तो रास्ते हैं और बुरी नीयत से मेरा हाथ पकड़ लिया। मैंने विरोध किया और कहा कि आप ये क्या कर रहे हो तो अरविंद ने गालियां दीं। मेरे शोर मचाने पर जब सहेली आई तो अरविंद ने हाथ छोड़ा। महिला का ये भी आरोप है कि उस वक्त अरविंद शराब के नशे में था।
पार्टी को करना चाहिए कार्यवाही : बीजेपी को मामले को गम्भीरता से लेते हुए ऐसे पार्षद पर कार्यवाही करनी चाहिए ।