भोपाल । राजधानी भोपाल में ड्रग इंस्पेक्टर वंदना कोष्टी भोपाल के एक मेडिकल शॉप पर इंस्पेक्शन के लिए गई उनके साथ मे एक फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर भी थे जो अपना नाम ओपी शर्मा बताते हुए देखे गए जिन्होंने अपने आप को ड्रग विभाग का पूर्व कर्मचारी बताया ।
वंदना कोष्ठी भोपाल के ईशवर मेडिकल ऐम्स गेट न 2 के सामने पहुँची थी। ईशवर मेडिकल के संचालक का आरोप है कि वंदना कोष्ठी द्वारा पचास हजार रूपये की मांग की गई। दुकान के संचालक द्वारा पहचान पत्र मांगने पर वंदना कोष्टी ड्रग इंस्पेक्टर के साथी फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर ने पहचान पत्र नही दिखाया सन्देह होने पर दुकान संचालक ने बागसेवनिया पुलिस को बुलाकर संदिग्ध को पुलिस के हवाले कर दिया और ड्रग इंस्पेक्टर वंदना कोष्टी भाग गई। बागसेवनिया थाने में शिकायत दर्ज करवा दी गई है और संदिग्ध पुलिस की अभिरक्षा में है।
मेडिकल संचालक ने पुलिस को एक दो वीडियो भी दिये है जिसमें वंदना कोष्ठी और ओपी शर्मा नजर आ रहें है । यह वीडियो हमारे पास भी सुरक्षित है । लेकिन इस वीडियो पुष्टि हम नही करते यह जांच का विषय है ।