भोपाल 4 सितम्बर 2024
राजधानी भोपाल के मिसरोद में थाने से महज 500 मीटर दूरी पर रामलीला मैदान के शिव मंदिर पर अराजक तत्वों ने नंदी की मूर्ति को तोड़ा दिया है ।
- भोपाल के मिसरोद में शिव मंदिर के नंदी की मूर्ति को तोड़ दिया गया ।
- घटना 3-4 सितम्बर के दरम्यानी रात कि है ।
- सुबह 6 बजे लोगों ने मंदिर पर नंदी की मूर्ति का मुख टूटा हुआ देखा ।
- इसी मंदिर में कुछ दिन पेहले शिव लिंग के नाग को चोरों ने चुरा लिया गया था ।
- मंदिर प्रबंधक गोपाल पाटीदार द्वारा थाना मिसरोद में शिकायत दर्ज करा दी गयी है ।
इनका कहना :-
ऐसा हमारे मिसरोद में पेहली बार हुआ है कि किसी ने मंदिर कि मूर्ति को तोड़ा है यह सामान्य घटना नही है । पुलिस को शिकायत कि है कार्यवाही होनी चाहिए । ….. गोपाल पाटीदार
इस मामले पर थाना मिसरोद के थाना प्रभारी से बात हुई है मामला गम्भीर है । यह काम एक विशेष समुदाय के लोगों का भी हो सकता है पुलिस पता कर जल्द कार्यवाही करें और ध्यान रखें कि आगे ऐसी घटना ना हो …..
अजय पाटीदार
अध्यक्ष मिसरोद हिन्दू उत्सव समिति
शिकायत प्राप्त हुई है पुलिस ने मौके पर जाकर भी देखा है शिकायत सही पाई गयी है जांच कर कार्यवाही करेंगे ।
मनीष राज भदौरिया थाना प्रभारी मिसरोद