भोपाल । राजधानी भोपाल कि करोंद मंडी में पड़े मलवे के कारण एक युवक कि जान चले गई । युवक बाइक से था पड़े हुए मलवे के कारण उसकी दो पहिया गाड़ी अनियंत्रित होकर फिसल गई । जिसके कारण युवक चित्रांश पुरोहित (21) घायल हो गया ।जिसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहाँ इलाज के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गयी ।
मामले में निशातपुरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है । जिसके बाद घटना कि जांच कि जा रही है । युवक मंडी में ही रक व्यापारी के यहां मुंशी का काम करता था ।