ब्रेकिंग बैरागढ़ भोपाल
बैरागढ़ लक्ष्मण नगर में रहने वाले तकनीकी शिक्षा विभाग शिक्षा सचिवालय सतपुड़ा भवन भोपाल में जूनियर ऑडिटर पद पर पदस्थ रमेश हिंगोरानी के बंगले पर लोकायुक्त का छापा !
लोकायुक्त की टीम में गांधीनगर स्थित लक्ष्मी देवी विकयोमल सर्राफ हायर सेकेंडरी स्कूल एवं किरण प्रेरणा स्कूल भी पहुंची।
भ्रष्टाचार से अर्जित करोड़ों रुपए रमेश हिंगोरानी परिवार द्वारा रियल एस्टेट मे इन्वेस्ट करने की जानकारी मिली थी
लोकायुक्त को हिंगोरानी परिवार के बैरागढ़ लक्ष्मण नगर बंगले पर क्रेटा व स्कॉर्पियो सहित 4 कार वाहन तथा 5 महंगे दुपहिया वाहन भी मिले।
डायमंड एवं गोल्ड ज्वेलरी भारी मात्रा में मिली है जांच जारी ।
रमेश हिंगोरानी व उसके बेटे योगेश तथा निलेश पर गांधीनगर क्षेत्र में करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा कर उन्हें विक्रय करने के भी लगे थे आरोप।
सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया था शादी गार्डन जिसे 2 वर्ष पूर्व लोकायत के आदेश पर जिला प्रशासन ने तोड़ा था।
रमेश हिंगोरानी व उसके बेटों ने सामाजिक संस्था लक्ष्मी देवी विकयोमल सराफा एजुकेशन सोसाइटी के तीन स्कूलों पर जमा रखा है एकाधिकार व कब्जा ।
शासकीय कर्मचारी को लाभ के पद पर रहने का अधिकार नहीं। इसके बावजूद भी रमेश ने अपने दोनों बेटों को बगैर योग्यता के समिति के स्कूलों का संचालक बनाकर दे रहा है वेतन के रूप में मोटी राशि।
रमेश हिंगोरानी रानी के बेटे मोहित हिंगोरानी पर भी पूर्व में दर्ज हो चुका है नाबालिक स्कूली बच्ची से दुष्कर्म का मामला