भोपाल: 16 जनवरी 2024
राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में मंगलवार को प्लेटिनम प्लाजा के पीछे पानी की टंकी के पास संचालित अवैध रिफिलिंग सेंटर पर कार्यवाही की गई।
मौके पर घरेलू गैस सिलेंडर से वाहनों में गैस अंतरण किया जाने से 10 भरे घरेलू गैस सिलेंडर, एक आंशिक भरा, 9 खाली घरेलू गैस सिलैंडर, 2 गैस रिफिलिंग मशीन, एक इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा एवं गैस रीफ़िलिंग कराने आने से एक मारुति 800 कार जप्त की गई।