भोपाल । राजधानी भोपाल के पाश और सबसे ज्यादा सुरक्षित इलाके E-4 अरेरा कालोनी भोपाल में ज्वैलर्स के घर 1 करोड़ कि लूट हो गईं । बदमाशों ने रैकी कर पूरे मामले को अंजाम दिया ।
E-4/237 अरेरा कॉलोनी भोपाल में सुनील धनवानी रहते है । उनकी न्यू मार्केट में अनमोल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है । धनवानी ने 90 लाख रुपये में अपनी एक जमीन बेची थी जिसकी नगद रकम उन्होंने अपने घर मे रखी थी । जिसकी रैकी बदमाशों ने कर रखी थी ।
धनवानी के घर छोटे बेटे कि शादी के लिए जेवर भी रखे थे । जिसे बदमाशों ने लूट लिया । घर मे शादी थी तो घर मे पुताई का काम चल रहा था । वारदात के वक्त धनवानी की पत्नी घर मे अकेली थी । बदमाशों ने पेंट की मशीन उठाने का बहाना बनाया और घर मे घुस गए । उन्होंने धनवानी कि पत्नी के गले पर जाकू अड़ाकर वारदात को अंजाम दिया । 3 बदमाश थे तीनों ने नकाब पहन रखे थे । वे नगद ओर ज्वेलर लेकर जैसे ही घर से बाहर निकले ज्वेलर धनवानी की पत्नी ने शोर मजा दिया । जिससे सामने वाले घर के सुरक्षा गार्ड और रहवासियों ने एक बदमाश को दबोच लिया । वही बाकी बदमाश नगदी से भरा बैग फेककर फरार हो गए ।
पुलिस ने दो को हिरासत में लेकर लुटा हुआ माल बरामद कर लिया है । पहले ज्वेलर्स ने रकम 1 करोड़ से अधिक बताई थी । अब बाद में वे कह रहे है की हिसाब देखकर बता सकेंगे कि रकम कितनी थी ।