LOGO-removebg-preview

बिग ब्रेकिंग : थाना रातीबड़ को मिली सफलता : करीब एक दर्जन चोरी नकबजनी की घटनायों का किया पर्दाफाश |

मीडिया को जानकारी देते पुलिस आयुक्त एवं उनकी टीम

भोपाल / 29 अगस्त 2024

चोरी नकबजनी की घटनायों में चोरी गयी संपत्ती सोने चाँदी के आभूषण, कार,
स्कूटी, मोटरसायकिल, एल.ई.डी. टी. व्ही. व नगदी सहित अन्य संपत्ती तथा घटना में प्रयुक्त बाहन एवं औजार किये जप्त कुल संपत्ती कीमती करीबन 45 लाख रुपये।
चोरी नकबजनी की घटना करने वाले शातिर गैंग के पाँच आदतन आरोपी पुलिस गिरफ्त में ।
आरोपीयों द्वारा दिन में करते थे रैकी और रात्री में मंदिर एवं सूने घरों में चोरी नकबजनी की घटना को देते थे अंजाम।
‘आरोपियों ने थाना रातीबद सहित टीटीनगर, कमलानगर, बागसेवनिया, कटारा, पिपलानी एवं मंडीदीप जिला रायसेन थाना क्षेत्रांतर्गत दी है घटनायों को अंजाम।
‘आरोपियों के बिरुद्ध रातीबढ, कोलार, कमलानगर शाहपुरा, बागसेवनिया, चूनाभट्टी, गाँधीनगर, क्राइम ब्रांच सहित अन्य थानों में पूर्व से चोरी नकबजनी, छेडछाड के अपराध हुये है पंजीबद्ध । > वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस टीम को किया नगद ईनाम राशि से किया पुरुस्कृत ।
शहर में होंने बाली, चोरी, नकबजनी पर अंकुश लगाने एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा आरोपियो की धड पकड हेतु एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देशो के अनुक्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-01 श्रीमती प्रियंका शुक्ला के निर्देशन एवं अति. पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-01 श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे व सहायक पुलिस आयुक्त महोदय टीटी नगर श्रीमान चन्द्रशेखर पान्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रातीबड़ उनि) रास बिहारी शर्मा के नेतृत्व में थाना रातीबड़ पुलिस ने करीब एक दर्जन चोरी नकबजनी की घटनाओं का किया खुलासा।

  1. दिनांक 17.05.2024 दिनाँक 17.05.2024 को थाना टीटी नगर पर आवेदक ने अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि में घर के ताले तोड़कर घर के अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात एवं स्कूटी गाडी चोरी कर ले जाने संबंधी रिपोर्ट लेख करायी थी थाना पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
  2. दिनांक 06.02.2024 को थाना कमला नगर पर आवेदक ने अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि में घर के ताले तोड़कर घर के अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात एवं चोरी कर ले जाने संबंधी रिपोर्ट लेख करायी थी थाना पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
  3. दिनांक 09.07.2024 थाना मंडीदीप जिला रायसेन पर आवेदक ने थाना पर रिपोर्ट लेख करायी थी उसके घर के बाहर खड़ी 800 कार अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने संबंधी रिपोर्ट लेख करायी थी थाना मंडीदीप पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
  1. दिनांक 17.07.2024 को थाना बागसेवनिया पर आवेदक ने अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि में घर के ताले तोड़कर घर के अंदर रखे टी. व्ही. इंडक्सन गैस टंकी सहित चांदी के जेवरात चोरी कर ले जाने संबंधी रिपोर्ट लेख करायी थी थाना पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
  2. दिनांक 23.07.2024 थाना टीटीनगर पर आवेदक ने थाना पर रिपोर्ट लेख करायी थी अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि में सांई मंदिर के ताले तोडकर मूर्ती के मुकुट, छत्र सहित अन्य पूजन सामग्री चोरी कर ले जाने संबंधी रिपोर्ट लेख करायी थी थाना पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
  3. दिनांक 31.07.2024 थाना रातीबढ पर आवेदक ने थाना पर रिपोर्ट लेख करायी थी अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि में उसके घर के बाहर खड़ी स्पलैंडर मोटर सायकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने संबंधी रिपोर्ट लेख करायी थी थाना पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
  4. दिनांक 01.08.2024 थाना पिपलानी पर आवेदक ने थाना पर रिपोर्ट लेख करायी थी अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में गणेश मंदिर के ताले तोडकर मंदिर के अंदर से मुकुट, छत्र, दान पेटी सहित अन्य सामग्री चोरी कर ले जाने संबंधी रिपोर्ट लेख करायी थी थाना पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
  5. दिनांक 18.08.2024 को थाना कटारा पर आवेदक ने रिपोर्ट लेख करायी थी कि अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि में घर के ताले तोड़कर घर के अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात एवं चोरी कर ले जाने संबंधी रिपोर्ट लेख करायी थी थाना पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
  6. दिनांक 02.12.2022 को थाना रातीबढ पर आवेदक ने रिपोर्ट लेख करायी थी कि अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि में घर के ताले तोडकर घर के अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात, एलसीडी टीव्ही एवं मोटर सायकिल चोरी कर ले जाने संबंधी रिपोर्ट लेख करायी थी थाना पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
  7. दिनांक 09.07.2024 को थाना रातीबढ पर आवेदक ने रिपोर्ट लेख करायी थी कि अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि में घर के ताले तोड़कर घर के अंदर रखे किचिन के अंदर रखा सामान चोरी कर ले जाने संबंधी रिपोर्ट लेख करायी थी थाना पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
    अनुसंधान :- चोरी नकबजनी पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की धरपकड हेतु पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-01 श्रीमति प्रियंका शुक्ला द्वारा चार अलग टीम गठित की जिनमें टीम 01- थाना प्रभारी थाना रातीबड़ रास बिहारी शर्मा, के नेतृत्व में,टीम 02- उनि ओ. पी. रघुवंशी, के नेतृत्व में, टीम 03- उनि गौरव पाण्डेयके नेतृत्व में, टीम 04 – उनि. अफसार खान थाना शाहपुरा, के नेतृत्व में तथा तकनीकी टीम एवं असूचना संकलन की अलग अलग टीम गठित आरोपियान की तलाश पतारसी कर सख्त कार्यबाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जो अति. पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-01 श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे व सहायक पुलिस आयुक्त महोदय टीटी नगर श्रीमान चन्द्रशेखर पान्डेय के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी रातीबढ के नेतृत्व में उक्त टीमो द्वारा आरोपियान की तलाश पतारसी की जो चोरी नकबजनी की घटना करने बाले आरोपियान एवं जेल रिहाई आरोपियान, भोपाल एवं आसपास के जिलों के निगरानी बदमाशों से पूछताछ एवं भोपाल और आसपास के जिलों के प्रमुख मार्गों पर लगे करीबन 250 कैमरों का सूक्ष्मावलोकन करने एवं तकनीकी संसाधनों उपयोग एवं मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर दो आरोपियान को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जिनसे घटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि पाँच दोस्तों ने मिलकर शहर में अलग थाना क्षेत्रों में करीब एक दर्जन चोरी नकबजनी की घटना को अंजाम देना बताया एवं घटना में प्रयुक्त बाहन सहित औजार एवं चोरी नकबजनी गयी संपत्ती बरामद कर आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर अन्य प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

“जप्त मशरुका- सोने चाँदी के आभूषण, कार, स्कूटी, मोटरसायकिल, एल.ई.डी. टी.व्ही. सहित अन्य संपत्ती तथा घटना में प्रयुक्त बाहन एवं औजार किये जप्त कुल संपत्ती कीमती करीबन 45 लाख रुपये।
आरोपियो की जानकारी

  1. अकरम उर्फ शकील निवासी नया बसेरा मल्टी कमलानगर भोपाल
  2. शोएब उर्फ रेहान निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी भोपाल।
  3. जाहिद खान निवासी पीलू खेडी राजगढ ।
  4. आमिर हीरा निवासी गाँधीनगर भोपाल।
  5. शाहरुख खान निवासी गाँधीनगर भोपाल।
    सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में टीम 01 – थाना प्रभारी थाना रातीबड़ रास बिहारी शर्मा, सउनि सादिक खान प्र0आर0 दौलत, प्रआर दिनेश सिंह ।
    टीम 02- उनि ओ. पी. रघुवंशी, प्रधान आर. सतेन्द्र सिंह, म. प्रआर सुनंदा चौधरी, म.प्रआर डोली ।
    टीम 03- निरीक्षक निरुपमा पाण्डेय, उनि गौरव पाण्डेय, प्रधान आर. महेश दांगी, आर ।
    टीम 04 – उनि. अफसार खान थाना शाहपुरा, प्रआर) सोनू सिंह, आर0 अरबिंद यादब
    टीम 05 असूचना टीम- प्रआर रविन्द्र पाल, प्रआर0 मुकेश कुशबाह, प्रआर दीपक मालवीय, आर. सुभाष आर0 रवि
    पाला
    टीम 06 तकनीकी टीम- प्रआर) विश्वप्रताप सिंह भदौरिया, आर0 पुष्पेन्द्र भदौरिया, आकाश भास्कर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BRTS हटने के बाद नर्मदापुरम मार्ग पर बने सायकल ट्रैक पर शॉरूमों, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन का कब्जा : करोड़ों का ट्रैक अब जनता के लिए ही मुसीबत बन गया है ।

भोपाल : 26 अक्टूबर 2024 MP: मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में भोपाल से बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाया है । कॉरिडोर को हटाकर जाम से

और देखे... »

भोपाल के मिसरोद थाने पहुँचकर फैजल उर्फ फैजान ने दी तिरंगे को 21 बार सलामी : पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने का आरोपी है फैजान ।

भोपाल ब्रेकिंग भोपाल, पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने का आरोपित फैजल उर्फ फैजान ने मंगलवार को भोपाल के मिसरोद थाने पहुंचकर तिरंगे को 21

और देखे... »

भोपाल में रापड़िया की मुख्य नहर पर पूर्व पार्षद कामता पाटीदार का अवैध कब्जा : महिला SDO से कि थी अभद्रता पूरे मामले कि सीएम से हुई शिकायत

दिनांक 19.अक्टूबर 2024 राजधानी भोपाल में अवैध नाले को बंद कराने पर पूर्व पार्षद कामता पाटीदार ने बीते मंगलवार को महिला एसडीओ से अभद्रता एवं

और देखे... »

देश विरोधी नारे लगाने वाला फैजान महीने में दो बार मिसरोद थाने पर  21 बार तिरंगे को देगा सलामी भारत माता की जय भी बोलनी होगी ।

हाईकोर्ट ने ट्रायल चलने तक कि व्यवस्था पुलिस कमिश्नर भोपाल को करनी होगी मॉनिटरिंग । भोपाल दिनांक 17 अक्टूबर 2024 देश विरोधी नारे लगाने वाला

और देखे... »

राजधानी भोपाल एक बार फिर शर्मसार : सोहेल खान ने ट्यूशन पढ़ाने के दौरान किया 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म बागसेवनिया थाने का है मामला ।

भोपाल दिनांक 16.10.2024 राजधानी भोपाल बच्ची से दुष्कर्म होने के मामले में एकबार फिर शर्मसार हुई है । थाना बागसेवनिया के परमार मोहल्ले में रहने

और देखे... »

भोपाल में लोकायुक्त का छापा : तकनीकी शिक्षा विभाग के जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी के बैरागढ़ स्थित बंगले पर पड़ा छापा । आय से अधिक सम्पत्ति का है मामला ।

ब्रेकिंग बैरागढ़ भोपाल बैरागढ़ लक्ष्मण नगर में रहने वाले तकनीकी शिक्षा विभाग शिक्षा सचिवालय सतपुड़ा भवन भोपाल में जूनियर ऑडिटर पद पर पदस्थ रमेश हिंगोरानी

और देखे... »