RTI से खुलासा :-
- BDA के कार्यपालन यंत्री कि नगरीय प्रशासन मंत्री से शिकायत हुई है ।
- यह शिकायत आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजय पाटीदार ने आरटीआई से प्राप्त दस्तावेजों के साथ कि है ।
- शिकायत में यह कहा गया है कि BDA के कार्यपालन यंत्री अरविंद मंडराय ने अपनी नियुक्ति से आज दिनांक तक BDA में अपनी चल-अचल संपत्ति की जानकारी ही प्रस्तुत नही कि है ।
- सम्पत्ति कि जानकारी न प्रस्तुत करने पर पदोन्नति एवं वेतन नही बढ़ाया जा सकता किंतु अरविंद मंडराय ने सभी लाभ प्राप्त कर लिए ।
- शिकायत में अरविंद मंडराय कि सेवाएं समाप्त कर जो गलत तरीके से वेतन बृद्धि का लाभ लिया है उसकी रिकवरी कि मांग भी मंत्री से कि गयी है ।
- अरविंद मंडराय कि नियुक्ति सेवा नियमों को शिथिल करते हुए bda में सन 1998 में उपयंत्री के पद पर हुई थी ।
- जिसका प्रमोशन 2005 में कर उसे सहायक यंत्री बना दिया गया ।
- 2005 के बाद से लगातार इनकी तनखा में इजाफा होता रहा ।
- वर्तमान में BDA कि सभी मुख्य योजनाओं का काम अरविंद मंडराय के पास ही है और सीईओ के सबसे चहिते कर्मचारी बने हुए है ।