हाईकोर्ट ने ट्रायल चलने तक कि व्यवस्था पुलिस कमिश्नर भोपाल को करनी होगी मॉनिटरिंग ।
भोपाल दिनांक 17 अक्टूबर 2024
देश विरोधी नारे लगाने वाला अब देगा झंडे को सलामी हाई कोर्ट ने ट्रायल चलने तक दी व्यवस्था।
भोपाल के मिसरोद इलाके में फैजान नाम के युवक को देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में किया गया था गिरफ्तार।
जबलपुर हाई कोर्ट ने फैजान को हर महीने के पहले और चौथे मंगलवार को मिसरोद थाने में लगे झंडे को सलामी देने की व्यवस्था दी है।
आरोपी फैजान को प्रत्येक दिन 21 बार झंडे को सलामी देनी होगी और साथ में भारत माता की जय भी बोलनी होगी।
फैजान नियमित सलामी देने पहुंचा या नहीं इसकी मॉनिटरिंग करेंगे भोपाल पुलिस कमिश्नर।