
मध्यप्रदेश के धार में चाइनीज मंझे से 7 साल के बच्चे की गला कटने से मौत हो गयी है । पतंग का मांझा गले मे लगा और बच्चे की गला कटने से मौत हुई है । पुलिस जांच कर रही है । भारत मे चायनीज मांझा बेचना प्रतिबन्ध है इसके बाद यह मांझा कहा से आया इसकी भी जांच की जा रही है ।