भोपाल 18 सितम्बर 2024
राजधानी भोपाल में एक तीन साल कि बच्ची से स्कूल में एक टीचर ने दुष्कर्म किया है । आरोपी आईटी शिक्षक का नाम कासिम रेहान है । मामला तब सामने आया जब बच्ची कि मां ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान देखे । चोट के निशान देखकर माँ सहम गई । बच्ची कि माँ ने दो दिन पहले स्कूल प्रबंधन से शिकायत कि थी । मामला भोपाल के कमला नगर थाने का है । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
सीएम ने लिया संज्ञान : बच्ची से दुष्कर्म के मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लिया है । सीएम का कहना है कि शिक्षक द्वारा तीन साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला संज्ञान में आया मैंने सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं-‘मामले में स्पेशल कोर्ट के माध्यम से न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा’यह कृत्य अत्यंत घृणित, शर्मनाक व निंदनीय है ।