भोपाल/ मंगलवार 27/08/2024
मघ्यप्रदेश कि राजधानी भोपाल के एमपी नगर के एक प्लॉट पर बड़ा हादसा टल गया । यहां प्लाट क्रमांक 85 पर बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था जिसमें पल्लर के टूट जाने से बिल्डिंग भरभराकर गिर गयी जिसमें वहां काम कर रहा एक मजदूर दब गया ।
जिसे लोगों कि मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया । यदि मजदूर को समय रहते मलवे से बाहर नही निकाला जाता तो मजदूर कि जान जा सकती थी । फिलहाल मजदूर सुरक्षित है ।