इंदौर । इंदौर में हनुमान अष्टमी के अवसर पर प्रभार फेरी निकाली जा रही थी । प्रभात फेरी सुबह 5 बजे प्रारंभ हुई थी । जिसमें शुभम रघुवंशी नामक युवक भी अपने दोस्तों के साथ गया था । प्रभात फेरी में 1 लाख से अधिक भक्तों की भीड़ का अनुमान बताया जा रहा है । भीड़ में धक्का- मुक्की होने से अन्नपूर्णा थाना एरिया में युवक शुभम रघुवंशी को किसी ने 7 बजे करीबन चाकू मार दिया । शुभम को उसके दोस्त एम्बुलेंस से लेकर अस्पताल पहुंचे । जहां युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है ।
BRTS हटने के बाद नर्मदापुरम मार्ग पर बने सायकल ट्रैक पर शॉरूमों, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन का कब्जा : करोड़ों का ट्रैक अब जनता के लिए ही मुसीबत बन गया है ।
भोपाल : 26 अक्टूबर 2024 MP: मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में भोपाल से बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाया है । कॉरिडोर को हटाकर जाम से