अजय पाटीदार । भोपाल
कल भोपाल में मध्यप्रदेश के नये मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन यादव शपथ लेंगे । साथ ही उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल भी शपथ लेंगे । कयास लगाये जा रहें है कि कैबिनेट मंत्री के तौर पर भी अन्य विधायक शपथ ले सकते है । अगर राजधानी कि बात करें तो गोविन्दपुरा कि विधायक कृष्णा गौर भी मंत्री पद की शपथ ले सकती है ।
मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद कृष्णा गौर के मंत्री बनने के रास्ते और साफ हो गए है । कृष्णा भी यादव समाज से ही आती है । गोविन्दपुरा से कृष्णा गौर कि जीत 1 लाख वोटों से अधिक मतों से हुई है । यह मप्र में दूसरी बड़ी जीत है ।
महिला कोटे से भी मंत्री के लिए गौर को प्रबल दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है । 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश को मुख्य केंद माना जाता है । जिसमें यादव समाज का महत्वपूर्ण योगदान है । मप्र में यादव मुख्यमंत्री बनाकर उप्र के यादवों को साधने कि कवायद शुरू हुई है । जिसकी अगली कढ़ी में कृष्णा गौर को यादव समाज और महिला कोटे से कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है ।